रूस-यूक्रेन जंग में बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 1491 अंक लुढ़क कर 52,842 पर बंद, निवेशकों के डूब गए 11.28 लाख करोड़

Share Market Closing: रूस-यूक्रेन जंग के कारण शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 7 महीने में सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ है। आज ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई जिससे निवेशकों के एक दिन में ही 5.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। वहीं, मार्च के चार कारोबारी दिन में निवेशकों के कुल 11.28 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1492.06 अंकों की गिरावट रही और यह 52,842.75 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 382.20 अंक नीचे गिरकर 15683.15 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये ‘स्वाहा’
कई दिग्गज कंपनियों की साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 2.25 प्रतिशत टूटकर 22108.94 अंक पर और स्मॉलकैप 2.30 प्रतिशत गिरकर 25681.12 अंक पर आ गया। बीएसई में हुई इस बिकवाली से उसका मार्केट कैप पिछले कारोबार दिन के 24679421.38 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 24110831.04 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को 5.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

रूस-यूक्रेन जंग में बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 1491 अंक लुढ़क कर 52,842 पर बंद, निवेशकों के डूब गए 11.28 लाख करोड़

इन सेक्टर्स में बड़ी गिरावट
बीएसई पर आज सबसे अधिक गिरावट रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में रही। इसमें 5.31 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बैंकिंग शेयरों में 4.59 प्रतिशत और फाइनेंस शेयरों में 4.35 प्रतिशत गिरावट रही। बीएसई में कुल 3595 कंपनियों में कुल कारोबार हुआ जिसमें से 2608 लाल निशान में जबकि 849 हरे निशान में रही। 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सुबह का हाल- 10.37 बजे: बाजार में बिकवाली हावी है। सेंसेक्स 1739.99 अंक यानी 3.20% गिरकर 52,593.82 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी 489.70 अंक यानी 3.01% गिरकर 15,755.65 पर है।

9:40 बजे: शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट की ओर बढ़ने लगा है। बाजार खुलने के चंद मिनटों बाद ही सेंसेक्स 1601 अंकों की गिरावट के साथ 52732 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी 447 अंक लुढ़क कर 15798 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 के केवल 4 स्टॉक ही हरे निशान पर हैं।

रूस-यूक्रेन में युद्ध के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज भी गिरावट के साथ खुले। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1161.3 अंक लुढ़ककर 53,172.51 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53000 के नीचे आ गया। यह 1409.27 अंक या 2.59% टूटकर 52,924.54 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 398.00 अंकों का गोता लगाकर 15,847.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

पिछले हफ्ते शीर्ष सात कंपनियों का पूंजीकरण 2.11 लाख करोड़ रुपये घटा

शेयर बाजार में पिछली सप्ताह चौतरफा बिकवाली के चलते शीर्ष 10 कंपनियों में सात का बाजार पूंजीकरण 2.11 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसमें एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।
एफपीआई ने मार्च में 17,537 करोड़ निकाले

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च के सिर्फ तीन कारोबारी दिवसों (दो से चार मार्च) में ही भारतीय शेयर बाजारों से 17,537 करोड़ रुपये की निकासी कर ली है। यूक्रेन संकट की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से कारोबारी धारणा पर पड़े प्रतिकूल असर ने एफपीआई की इस निकासी को रफ्तार देने का काम किया है। इसके अलावा एफपीआई डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर होती स्थिति को देखते हुए ऋण खंड में भी बिकवाल बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *