1 लाख रुपये के बन गए होते 59.80 करोड़ रुपये
राइस मिलिंग कंपनी जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 अक्टूबर 2004 को 10 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2022 को 598 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 अक्टूबर 2004 को 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 59.80 करोड़ रुपये हो गया होता। वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने 1 अक्टूबर 2004 को कंपनी के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाए होते तो यह इनवेस्टमेंट मौजूदा समय में 5.98 करोड़ रुपये के आसपास होता।
छह साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 2 करोड़ रुपये
जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11 मार्च 2016 को 3 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2022 को बीएसई में 598 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 19,900 पर्सेंट के करीब रिटर्न लोगों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 11 मार्च 2016 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.99 करोड़ रुपये होता। कंपनी के शेयर पिछले 6 साल में 200 गुना के करीब बढ़ गए हैं।