10 पैसे पर थे कंपनी के शेयर अब हुए 590 रुपये के पार, इस छोटे शेयर का बड़ा कमाल:GRM Overseas

एक सस्ते शेयर (पेनी स्टॉक) ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) का है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2004 को सिर्फ 10 पैसे पर थे और अब 598 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, कंपनी के शेयरों ने 598000 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न निवेशकों को दिया है। जिन लोगों ने कंपनी के शेयरों में सिर्फ 10000 रुपये लगाए उन्हें करोड़ों रुपये में रिटर्न मिला। कंपनी के शेयरों ने 10 हजार रुपये को 5.98 करोड़ रुपये बनाने का काम किया है।

1 लाख रुपये के बन गए होते 59.80 करोड़ रुपये
राइस मिलिंग कंपनी जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 अक्टूबर 2004 को 10 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2022 को 598 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 अक्टूबर 2004 को 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 59.80 करोड़ रुपये हो गया होता। वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने 1 अक्टूबर 2004 को कंपनी के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाए होते तो यह इनवेस्टमेंट मौजूदा समय में 5.98 करोड़ रुपये के आसपास होता।

 

छह साल में ही 1 लाख रुपये के बन गए 2 करोड़ रुपये 
जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 11 मार्च 2016 को 3 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2022 को बीएसई में 598 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 19,900 पर्सेंट के करीब रिटर्न लोगों को दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 11 मार्च 2016 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.99 करोड़ रुपये होता। कंपनी के शेयर पिछले 6 साल में 200 गुना के करीब बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *