खूबसूरत कंपनी के शेयर (Khoobsurat share price) 20 पैसे (बीएसई पर 15 नवंबर 2021) से बढ़कर 4.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इस शेयर ने सिर्फ चार महीने में 1,975 पर्सें का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल 2022 में इस शेयर अब तक 698.08 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को बीएसई (BSE) पर 52 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब बढ़कर 4.15 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, एक महीने में यह शेयर 1.79 रुपये से बढ़कर 4.15 पर पहुंच गए। इस दौरान इसमें 131.84 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 20.99 पर्सेंट भागा है।
रकम के हिसाब से समझें फायदा
खूबसूरत लिमिटेड के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 4 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 20.75 लाख रुपये होती। वहीं, अगर किसी निवेशक ने एक इस साल 3 जनवरी को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यह रकम 7.98 लाख रुपये हो जाती। एक महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 2.31 लाख रुपये होता।
क्या करती है कंपनी?
बता दें कि खुबरसुरत लिमिटेड की स्थापना 17 अप्रैल 1982 को कोलकाता शहर, पश्चिम बंगाल में हुई थी। यह कंपनी ग्रे और सिंथेटिक फ्रैबिक्स का कारोबार करती है। इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर विकसित करता है।