6 महीने में 80,000% का छप्परफाड़ रिटर्न: 35 पैसे के इस शेयर कर दिया कमाल, 1 लाख को बना दिया 8 करोड़ रुपये

Multibagger Stock:

कोरोना महामारी ने शेयर बाजार में सबसे ज्यादा अस्थिरता पैदा की है, जिसके कारण निवेशकों कई मल्टीबैगर स्टॉक के जरिए भारी रिटर्न (multibagger penny stock return) मिला है। इस दौरान सबसे अधिक पेनी स्टॉक मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। इन शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। आज हम आपको ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर (Multibagger share) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 80,000 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का नाम है-एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd)। यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है।

SEE MORE:

 

6 महीने में 35 पैसे से 281 रुपये पर पहुंचा
यह मल्टीबैगर स्टॉक NSE पर 27 अक्टूबर 2021 को 35 पैसे के स्तर पर बंद हुआ था। छह महीने बाद अब इस स्टॉक की कीमत 281 रुपये हो गई है। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 80,185.71 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में यह शेयर 44.40 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर 281 पर पहुंच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 532.88 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक महीने में यह शेयर 177.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। 27 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 101.15 रुपये थी। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 21.49% भागा है।

निवेशकों के 1 लाख 8 करोड़ बन गए
अगर किसी निवेशक ने छह माह पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसकी रकम आज 8 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं, इस साल अगर किसी निवेशक ने 44.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 6.32 लाख रुपये हो जाती। एक महीने पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह राशि 2.77 लाख रुपये होती। यानी महीने भर ही डबल का फायदा होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *