Bank FD Senior Citizen: आपको भी मां-बाप के लिए करानी है FD तो है बेस्ट मौका, मिलेगा 0.75 फीसदी एक्सट्रा ब्याज, जल्दी करें

Bank FD Senior Citizen: अगर आप भी अपने मां-बाप के लिए या फिर किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

Bank FD Senior Citizen: अगर आप भी अपने मां-बाप के लिए या फिर किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने सीनियर सिटीजन्स की एफडी (yes bank fd rates) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अब से वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.

मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
आपको बता दें एफडी आज के समय में निवेश करने का एक बेस्ट ऑप्शन है. तो आप सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी करा के ज्यादा ब्याज का फायदा ले सकते हैं.

मिलेगा 0.75 फीसदी एक्सट्रा ब्याज
प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक सीनियर सिटीजन्स को सामान्य दर की तुलना में 0.75 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है. बता दें अगर आप 3 साल या फिर 7 साल के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको यह फायदा मिलेगा.

आइए चेक करें बैंक एफडी के रेट्स
अगर ग्राहक 3 से 10 साल की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये की एफडी कराते हैं तो इन ग्राहकों को बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहे हैं.

 

  • 7 से 14 दिन – 3.75 फीसदी
  • 15 से 45 दिन – 4 फीसदी
  • 46 से 90 दिन – 4.50 फीसदी
  • 3 महीने< 6 महीने – 5.00 फीसदी
  • 6 महीने< 9 महीने – 5.25 फीसदी
  • 9 महीने< 1 साल – 5.50 फीसदी
  • 1 साल< 18 महीने – 6.25 फीसदी
  • 18 महीने< 3 साल – 6.50 फीसदी
  • 3 साल <= 10 साल – 7.00 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *