Bank Jobs Alert: रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इस साल 2022 में 150 नई शाखाएं खोलने का ऐलान किया है. बैंक की ये सभी शाखाएं उत्तर प्रदेश में खुलेंगी और इससे सीधे तौर पर 1 हजार से अधिक नौकरियां तैयार होंगी. बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड (उत्तर प्रदेश) अखिलेश कुमार रॉय के मुताबिक इनमें से अधिकतर शाखाएं ग्रामीण इलाकों में खुलेंगी.
रॉय ने कहा कि नई शाखाओं के जरिए राज्य की इकॉनमी को सहारा देने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नई शाखाओं के खुलने से प्रत्यक्ष रूप से न सिर्फ एक हजार नौकरियां तैयार होंगी बल्कि बड़ी संख्या में इनडायरेक्ट जॉब्स भी तैयार होंगी. रॉय ने जानकारी दी कि बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 170 नई शाखाओं को शुरू किया और इसने राज्य व केंद्र सरकार की वित्तीय योजनाओं को लागू करने का लक्ष्य पूरा कर लिया है.
यूपी में बैंक का 7 फीसदी मार्केट शेयर
एचडीएफसी बैंक का उत्तर प्रदेश में 7 फीसदी मार्केट शेयर है. कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (CSR) एक्टिविटीज के तहत बैंक ग्रामीण रोजगार पर फोकस करेगा. रॉय के मुताबिक एचडीएफसी बैंक पांच साल के लिए गांवों को गोद लेता है और इस अवधि में इन गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक्स, स्ट्रीट लाइट्स, स्कूल्स और साइंस पार्क जैसे डेवलपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करता है. रॉय ने कहा कि इसके अलावा बैंक महिला एंटरप्रेन्योर्स और महिलाओं के कारोबार को खास प्रोत्साहन देता है. उन्हें वित्तीय साक्षरता उपलब्ध कराया जाता है और फिर उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाता है.