बिटक्वॉइन (Bitcoin) समेत दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में तेज गिरावट आई है। यूक्रेन में रूस के मिलिट्री ऑपरेशंस शुरू करने के फैसले की वजह से यह गिरावट आई है।
SEE MORE:
- प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी, घर पहुंचे पति ने चुपके से देखा अंदर का नजारा और फिर…
- आवास विकास परिषद के जेई का शव बाथरूम में लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस
- बिटक्वॉइन एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। दुनिया की सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 34,618 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। बिटक्वॉइन के अलावा ईथर, डॉगक्वॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट देखने को मिली।
5 महीने से कम में ही आधा रह गया मार्केट कैप
पिछले 24 घंटे मे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट कैप में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 महीने से कम में क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप आधा घटकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ डॉलर) के स्तर पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की तरफ से यूक्रेन में मिलिट्री एक्शन का ऑर्डर दिए जाने के बाद गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप घटकर 1.58 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। नवंबर 2021 में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था।
वैल्यू के मामले में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट कैप में आई गिरावट ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों की GDP से ज्यादा है।
ईथर, डॉगक्वॉइन में भी 12 फीसदी तक की गिरावट
इथेरियम ब्लॉकचेन से लिंक्ड क्वॉइन ईथर (Ether) में भी 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 2,373 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 0.11 डॉलर के स्तर पर थी। जबकि Shiba Inu भी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 0.000022 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई। सोलाना, XRP, टेरा, स्टेलर, कार्डानो, पॉलिगॉन जैसे क्वॉइन के प्राइसेज में 8-15 फीसदी की रेंज में गिरावट आई है।