CSBC Bihar Police PET : महिला सिपाही की भर्ती में गया की रहने वाली राखी कुमारी ने लिखित परीक्षा में किसी स्कॉलर को बैठाया था।
SEE MORE:
परीक्षा पास करने के बाद शनिवार को फिजिकल टेस्ट के दौरान उसके पकड़े जाने पर इसका खुलासा हुआ। गर्दनीबाग हाईस्कूल में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जब उसका साइन, चेहरा अंगूठे का निशान मिसमैच हुआ तो उसे गर्दनीबाग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि लिखित परीक्षा में उसके स्थान पर स्कॉलर बैठा था। केस दर्ज कर पकड़ी गई राखी को जेल भेजा जाएगा। महिला सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़े का यह तीसरा मामला है। शुक्रवार को भी दक्षता परीक्षा के दौरान दो महिला अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था।