DLF चेयरमैन राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी, मैक्रोटेक डेवलपर्स के एम पी लोढ़ा दूसरे स्थान पर: रिपोर्ट

नई दिल्ली। रियल्टी कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह 61,220 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी बन गए हैं, इसके बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स के सांसद लोढ़ा और उनका परिवार 52,970 रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। हुरुन और ग्रोह इंडिया ने बुधवार को ‘ग्रोह हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट’ का अपना पांचवां संस्करण जारी किया जिसमें भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में डीएलएफ के राजीव सिंह की संपत्ति में 68 फीसद की बढ़ोतरी हुई है जिसके सहारे वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि एमपी लोढ़ा और परिवार की संपत्ति पिछले एक साल में 20 फीसद बढ़कर 52,970 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन उनकी रैंकिंग दूसरे स्थान पर खिसक गई। 26,290 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चंद्रू रहेजा और के रहेजा का परिवार सूची में तीसरे स्थान पर बरकरार है। एंबेसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय (22,780 करोड़ रुपये), हीरानंदन कम्युनिटीज के निरंजन हीरानंदानी (22,250 करोड़ रुपये) हैं।

11,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सुभाष रनवाल और रनवाल डेवलपर्स का परिवार दो पायदान नीचे दसवें स्थान पर आ गया। ग्रोह-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2021 में 71 कंपनियों और 14 शहरों के 100 व्यक्तियों को स्थान जगह दी गई। लिस्ट के 81 फीसद लोगों ने अपनी संपत्ति में वृद्धि देखी, जिनमें से 13 नए चेहरे थे। लगभग 13 प्रतिशत ने अपनी संपत्ति में कमी देखी, और 13 ड्रॉप-ऑफ थे। लिस्ट में औसत संपत्ति 30 फीसद बढ़कर 4,537 करोड़ रुपये हो गई है। लिस्ट में शामिल उद्यमियों की संयुक्त संपत्ति 30 फीसद बढ़कर 4,53,700 करोड़ रुपये (60 अरब डॉलर) हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *