Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते आज मंगलवार, 19 अप्रैल को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 317 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53,177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 476 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 69,984 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 70,460 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,979 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 25.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी के रिटेल रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, “कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में मंगलवार को मामूली तेजी के साथ 1,979 डॉलर प्रति औंस पर सोने की कीमतें स्थिर रहीं. पिछले सत्र के दौरान 2,000 अमरीकी डालर के करीब सोने में करेक्शन के साथ कीमतें स्थिर रहीं.