Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, सोना 911 तो 1997 रुपये सस्ती हुई चांदी

Gold Price Today 10th March: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज सोने-चांदी के रेट में बंपर गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 3896 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 7163 रुपये किलो सस्ती है।

24 कैरेट शुद्ध सोना 911 रुपये सस्ता

आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना 911 रुपये सस्ता होकर 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट में 1997 रुपये सस्ती होकर 68873 रुपये पर खुली।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना  52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53796 रुपये बैठ रही है। वहीं चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 70902 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

10 ग्राम की दर से खुला

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52021 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53581  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  47843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49278 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *