नई दिल्ली,। वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट और रुपये की मजबूती के अनुरूप दिल्ली में मंगलवार को सोना 437 रुपये की गिरावट तेजी के साथ 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 51,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार के 68,237 रुपये प्रति किलोग्राम से 722 रुपये टूटकर 67,515 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। लगातार चौथे सत्र में रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे बढ़कर 75.80 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,918 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, मंगलवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का वायदा भाव 347 रुपये की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध का भाव 347 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,224 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 4,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,924 डॉलर प्रति औंस रह गया।
रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 75.97 रुपये प्रति डॉलर
डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों की जोखिम उठाने की धारणा में सुधार और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले यह 19 पैसे की तेजी के साथ 75.97 (अस्थायी) प्रति डॉलर हो गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, विदेशी पूंजी की सतत निकासी ने रुपये की तेजी पर अंकुश लगाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.97 पर मजबूत खुला लेकिन बाद में यह तेजी कायम नहीं रह पाई और रुपया 76.15 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निम्नतम स्तर को छू गया।