नई दिल्ली, 20 मार्च। भारतीय सर्राफा बाजार के लिए ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा। सोने-चांदी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस हफ्ते अगर सोने की कीमत की तुलना करें तो सोना 7 दिन में से 4 दिन लुढ़क गया। सोने की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही थी, उसकी रफ्तार पर इस हफ्ते ब्रेक लगा है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है।
इस हफ्ते सोने का दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है। इस हफ्ते सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस कारोबारी हफ्ते में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 397 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमत 409 रुपए प्रति किलोग्राम तक गिर गया। 14 से 17 मार्च के बीच सोने की कीमत 51961 रुपए से गिरकर 51564 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमत 68414 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 68005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
एक नजर इस हफ्ते सोने की कीमत पर
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए गए सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 14 मार्च को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51961 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 15 मार्च को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 51521 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 16 मार्च को 51345 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो 17 मार्च को इसकी कीमत 51564 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
कैसा रहा चांदी का हाल
सोने के अलावा अब अगर चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 14 मार्च को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 68414 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। वहीं 15 मार्च को इसकी कीमत 67200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 16 मार्च बुधवार को चांदी 67182 रुपए तो 17 मार्च को चांदी की कीमत 68005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि बाजार जानकारों की माने तो सोने-चांदी की कीमत में आई ये गिपावट अस्थाई है। आने वाले दिनों में सोना अपने उच्चतम मूल्य 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर जाएगा। मांग में तेजी के साथ ही सोने की कीमत में तेजी लौटेगी। वहीं बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सोना एक बार फिर से निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना है।