Indian Railway : रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने जबलपुर में आज से चार ट्रेनें रद

जबलपुर, । जबलपुर से रवाना होने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत के नाम पर रेलवे ने ट्रेनों को फिर रद कर दिया है। आज से 4 ट्रेनें रद की जा रही हैं। जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली इंटरसिटी के अलावा जबलपुर से गुजरने वाली भोपाल से बिलासपुर ट्रेन को भी रद कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त :

1. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल बिलासपुर भोपाल निरस्त रहेगी ।

2. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा तथा दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3. इसी तरह गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर अंबिकापुर दिनांक 28 मार्च से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर जबलपुर दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस 31 मार्च से लेकर 28 अप्रैल की अवधि में प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।

इस बात का रखें ध्यान : इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट रद कर दी गई है। रेलवे यात्री को टिकट का पूरा रिफंड वापस करेगा। टिकट काउंटर से ली गई टिकट का रिफंड काउंटर सही वापस मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *