वैसे तो सभी के पास 500 रू का मैसेज भी भेजा जा रहा हैं। लेकिन जब भी बहुत से लोगों को इसका मैसेज नहीं मिला होगा। तो अब हम आपको बतायेगें कि आप ऑनलाइन कैसे चैक करें कि जन धन योजना के 500 रूपये आपके खाते में आये है या नहीं। आप अपने मोबाइल से भी यह चैक कर सकते हो और आप कम्प्यूटर से भी चैक कर सकते हों।
तो चलिए पहले यह जान लेते है कि जन धन खातों में सरकार 500 रूपये क्यों भेज रही है और किसके खाते में भेज रही हैं।
PM Jan dhan Khata Scheme
प्यारे मित्रों अभी हमारे भारत देश में लॉकडाउन चल रहा है यानि कोई भी घर से बाहर नहीं आ रहा हैं।
मेरी आप से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपने घर पर ही रहे घर से बाहर भी ना निकले। इसलिए यह 500 रूपये भेजे जा रहे हैं। दरअसल सरकार ने गरीब लोगों के लिए और जिन महिलाओं ने जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाया हुआ है उनके लिए यह योजना चलाई हैं। क्योंकि अभी बहुत से लोग घर पर ही और वो अपने काम-धन्धे पर नहीं जा पा रहे हैं। इन पैसाे से आप अपनी छोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हो तब देश का लॉकडाउन ना खुले।
चलिए अब आपको बता देते है कि 500 रूपये ऑनलाइन कैसे चैक करें।
ऑनलाइन चैक कैसे करे
जन धन खातें में 500 रूपये ऑनलाइन चैक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना हैं।
क्लिक करने के बाद आपके सामने PFMS की साइट ओपन हो जायेगी। अब आप हमारे द्वारा बतायेनुसार फोलो करों।
अब आपके सामने एक साइट ओपन होगी।
यहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देगें।
सबसे उपर वाले कॉलम में आपको बैंक का नाम सलेक्ट करना हैं।
उसके बाद नीचे वाले कॉलम में आपको अपना जनधन खात नम्बर डालना हैं।
नीचे वाले कॉलम में भी आपको अकाउंट नम्बर दोबारा डालना हैं।
अब नीचे आपको एक कोड (Captcha Code) दिखेगा इस कोड को आपको नीचे वाले खाली कॉलम में डालना हैं।
उसके बाद आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
यह सभी जानकारी भरने के बाद आपकी डिटेल्स आ जायेगी।
इसमें आपको सबसे पहले Beneficiary Name, Scheme Name, Purpose, Agency Name, UTR No., Failure Reason, Credit Transaction No., UID, As per bank, Amount, Status, Credit Date, Bank Transaction Date आदि। यह सभी आपको इस सूची में दिखाई देगा।
तो इस प्रकार जिन महिलाओं के पास जन धन योजना के तहत खाता खुला हुआ है वो सभी महिलायें यहां भी अपने रूपये चैक कर सकते हैं।
जरूरी बात
जिल महिलाओं ने जनधन योजना के तहत खाला यानि जीरों बैलेन्स वाला खाता खुलवाया हुआ उन्हें एक विशेष बात का ध्यान जरूर रखना हैं।
जब भी आप 500 रूपये निकलवाने जाओं तो ज्यादा भीड़ ना लगाये। वैसे आप यह रूपये एटीएम से भी निकाल सकते हों। लेकिन भीड ना करें। अगर आपको ज्यादा ही जरूरत हो तभी रूपये निकालने जायें अगर जरूरत ना हो तो पैसे ना निकाले। यह रूपये आपके खाते मे ही रहेगें। आप जब चाहे तब इन्हें निकाल सकते हों।