Maggi और चाय-कॉफी भी हो गई महंगी, अब 12 रुपये वाली मैगी के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसा, जल्दी से करें चेक

Maggi price hike in India: नेस्ले और एचयूएल ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है.

Maggi price hike: महंगाई की मार अब मैगी (maggi price list) और चाय-कॉफी पर भी पड़ गई है. 12 रुपये वाली मैगी खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. नेस्ले और एचयूएल ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. नेस्ले ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. बता दें बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

12 वाली मैगी हो गई 14 की 

आपको बता दें गी मसाला नूडल्स (Maggi Masala noodles) का 70 ग्राम वाला पैकेट अब 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा. मैगी की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, मैगी का 140 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में 3 रुपये का इजाफा हुआ है और 560 ग्राम वाले पैकेट की कीमत में करीब 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत 96 रुपये से बढ़कर 105 रुपये हो गई है.

कितनी महंगी हुई कॉफी?

इसके अलावा अगर चाय-कॉफी की कीमतों की बात करें तो Bru की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. इसके अलावा ब्रू गोल्ड कॉफी के जार की कीमत में 3 से 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

कितनी महंगी हुई चाय?

इंस्टेंट कॉफी के पैकेट की कीमत में 3 फीसदी से लेकर 6.66 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. इसके अलावा ताजमहल चाय की कीमत में 3.7 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. ब्रूक बॉन्ड की चाय में 1.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

 

कितनी महंगी हो गई नेस्कैफे की कॉफी-
नेस्ले इंडिया के A+milk के एक लीटर वाले पैक की कीमत 4 फीसदी बढ़कर 78 रुपये हो गई है. वहीं, पहले इसकी कीमत 75 रुपये थी.
नेस्कैफे क्लासिक का 25 ग्राम वाला पैक 2.5 फीसदी बढ़कर 80 रुपये को हो गया है, वहीं, पहले इसकी कीमत 78 रुपये थी.
नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम वाले पैक की कीमत 145 रुपये से बढ़कर 150 रुपये हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *