Motorola G52: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च कर दिया है. Moto G52 स्मार्टफोन 6.6-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट व होल पंच कट-आउट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 सिस्टम-ऑन-चिप दिया गया है. Moto G52 पहले यूरोप के चुनिंदा बाजारों में लॉन्च हो रहा है लेकिन मोटोरोला ने पुष्टि की है कि आने वाले हफ्तों में इस स्मार्टफोन को भारत और लैटिन अमेरिका में भी लॉन्च किया जाएगा. Moto G52 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को EUR 249 (लगभग 20,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए प्री-ऑर्डर इस महीने के अंत में यूरोप में शुरू होंगे.
Moto G52 स्मार्टफोन 6.6-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट व होल पंच कट-आउट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 सिस्टम-ऑन-चिप है जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह एक्सपेंडेबल भी है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Moto G52 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और दूसरा 2MP मैक्रो सेंसर है. वहीं, Moto G52 में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Moto G52 में एक पूरी तरह से प्लास्टिक बॉडी है. यह दो कलर ऑप्शन में आएगा- चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट. बायोमेट्रिक्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इसके साथ ही, इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर भी मिलता है. यह स्मार्टफोन नियर-स्टॉक एंड्रॉयड 12 सॉफ्टवेयर के साथ आता है.
Moto G22 को हाल ही में किया गया है लॉन्च
मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G22 को 10,999 रुपये (4GB / 64GB) की कीमत पर लॉन्च किया था. Moto G22 में 6.5-इंच 90Hz IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 720p रिज़ॉल्यूशन और सेंटर में होल पंच कट-आउट है. इसमें MediaTek Helio G37 चिप के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जो कि एक्सपेंडेबल है. इसमें सॉफ्टवेयर “एड-फ्री, नियर स्टॉक” एंड्रॉइड 12 दिया गया है. Moto G22 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और दो 2MP कैमरे हैं. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.