भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। मतलब ये कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकेगा। आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा 51 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।
क्या है वजह
RBI ने यह आदेश मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताओं के आधार पर दिया है। केंद्रीय बैंक ने यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत लिया है। इसके साथ ही IT ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है। इससे खामियों के स्पष्ट कारणों का अंदाजा लगाया जा सकेगा। आईटी ऑडिट की रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद ही नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी।