Paytm Update: पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट के बाद फाउंडर विजय शेखर शर्मा से छिन गया अरबपति होने का तमगा

Paytm Share Price: आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर में 24 फीसदी की गिरावट आई है. फोर्ब्स के मुताबिक विजय शेखर शर्मा की संपत्ति 999 मिलियन डॉलर यानि 7600 करोड़ रुपये रह गई है

Paytm Share Update: पेटीएम के शेयर में गिरावट के चलते निवेशकों को तो भारी नुकसान हुआ ही है लेकिन शेयर में सुमानी के तलते कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पर से अरबपति होने का तमगा छिन गया है. फोर्ब्स डाटा से ये बात सामने आई है.

घट गई पेटीएम फाउंडर की संपत्ति
फोर्ब्स के मुताबिक विजय शेखर शर्मा की संपत्ति 999 मिलियन डॉलर यानि 7600 करोड़ रुपये रह गई है जो पेटीएम के आईपीओ आने से पहले 2.35 बिलियन डॉलर यानि 17,800 करोड़ रुपये थी. पेटीएम के शेयर में गिरावट के चलते विजय शेखर शर्मा की संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये घट गई है. 18 नवंबर को पेटीएम के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से हर दिन 86 करोड़ रुपये का नुकसान उटाना पड़ा है.

पेटीएम ने किया निराश 
स्टॉक एक्सचेंज के दिन से पेटीएम के शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ है और शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस से शेयर 584 रुपये के स्तर तक जा लुढ़का. पेटीएम जब आईपीओ लेकर आई थी तब उसका मार्केट कैपिटाईजेशन 1,39,000 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 40000 करोड़ रुपये के करीब आ चुका है. यानि आईपीओ लॉन्च होने के सेमय से एक लाख करोड़ रुपया मार्केट कैपिटाईजेशन घट चुका है. आपको बता दें पेटीएम आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा 18,800 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी.

आरबीआई की कार्रवाई के बाद फिसला पेटीएम 
आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक ( Paytm Payments Bank) पर नए ग्राहकों  ( New Customer)को जोड़ने पर रोक लगा दी जिसके बाद पेटीएम के शेयर की पिटाई हुई है. आरबीआई ने आदेश दिया है  पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अब नए ग्राहकों को आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई से अनुमति मिलने पर ही अब नए ग्राहक जोड़ सकेगा. वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इन खबरों का खंडन किया है कि नए ग्राहकों को जोड़ने पर आरबीआई द्वारा लगाया प्रतिबंध चीनी कंपनियों को डाटा लीक करने के चलते लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *