Petrol-Diesel Prices Today : 13 दिनों में पेट्रोल 7.20 पैसे और डीजल 6.86 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नैनीताल : Petrol-Diesel Prices Today पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार जारी उछाल के बीच रविवार को दाम स्थिर रहे। हालांकि हल्द्वानी (Petrol Diesel Prices in haldwani) में भी पेट्रोल शतक लगा चुका है। आज हल्द्वानी में पेट्रोल (Petrol) 100.17 और डीजल (Diesel) 93.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। शनिवार को दोनों की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमते बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा होता जा रहा है। जिसका असर खाद्य पदार्थों से लेकर हर सेक्टर में नजर आ रहा है।

बीते महीने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। शुक्रवार को पेट्रोल 99.39 और डीजल 92.99 प्रति लीटर बिका था। बीते 13 दिनों में दस दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 24, 31 मार्च और तीन अप्रैल को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। पिछले 13 दिनों में 10वीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। 13 दिनों में पेट्रोल जहां 7.20 रुपये और डीजल 6.86 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां पर इनके रेट देहरादून व दिल्ली से भी अधिक महंगे हैं। शनिवार को पिथौरागढ़ में पेट्रोल के दाम 102.89 रुपये व डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं 31 मार्च को 102.11 व डीजल 95.42 रुपये में बिका था। बुधवार को पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर व डीजल 94.62 प्रति लीटर बिका।

नवंबर में 105.18 रुपये प्रति लीटर बिका था पेट्रोल

पिछले साल तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर तेल की कीमत कम कर दी थी। पांच नवंबर को हल्द्वानी में पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था। दो नवंबर, 2021 में हल्द्वानी में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर खरीदना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *