Ruchi Soya Industries Limited latest FPO News: पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी रुचि सोया ने इस प्रेस कॉन्फेंस को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है.
प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करने वालों में शामिल है ये नाम
Ruchi Soya Industries Limited latest FPO News: खाने का तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. सोमवर 21 मार्च सुबह 11:45 मिनट पर इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान कंपनी आने वाली अपनी कई सारी योजनाओं के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां शेयर करेगी.
पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी रुचि सोया ने इस प्रेस कॉन्फेंस को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है. प्रेस रिलीज के मुताबिक होलट ताज में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया जाएगा. कंपनी ने इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले सभी पत्रकार, कैमरापर्सन, फोटोग्राफर सहित अन्य मीडिया विभाग में काम करने वाले लोगों से उनकी डीटेल मांगी है.
प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करने वालों में शामिल है ये नाम
1. एचएच स्वामी रामदेव, गैर-कार्यकारी निदेशक, आरएसआईएल
2. आचार्य बालकृष्ण, अध्यक्ष, आरएसआईएल
3. श्री राम भारत, प्रबंध निदेशक, आरएसआईएल
4. श्री संजीव कुमार अस्थाना, सीईओ, आरएसआईएल
कंपनी की योजना 4300 करोड़ रुपये जुटाने की
रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को खुलेगा. कंपनी की योजना 4300 करोड़ रुपये जुटाने की है. रुचि सोया ने शेयर बाजार को बताया था कि बोर्ड की एक समिति ने दस्तावेजों (आरएचपी) को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने बोली के लिए निर्गम को 24 मार्च, 2022 को खोलने और 28 मार्च 2022 को बंद करने की मंजूरी भी दी.
तीन साल पहले कंपनी पर पतंजलि ने किया था अधिग्रहण
कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी. रुचि सोना ने जून, दस्तावेजों का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था. दस्तावेजों के अनुसार, रुचि सोया कुछ बकाया कर्ज को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल करेगी. पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.