Sahara India Investors Refund Status 2022: सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशकों को कब मिलेगा उनका पैसा? सरकार ने दिया संसद में ये जवाब

Sahara India Investors: सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशनने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जुटाये थे

Sahara India Investors Refund Status: सहारा इंडिया की योजनाओं में निवेशित लाखों निवेशकों को उनका पैसा अबतक नहीं मिल पाया है. सरकार ने संसद में बताया है कि  सेबी 138.07 करोड़ रुपये ही सहारा इंडिया के निवेशकों को अब तक वापस कर पाया है.

संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बाया कि सहारा इंडिया ने अपने स्कीमों  सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SHICL) ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये जुटाये हैं. सुप्रीम कोर्ट के 31.08.2012 के बाद के आदेशों के अनुसार, SIRECL और SHICL ने निवेशकों से जुटाई गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के मुकाबले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं.

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े कुल 19,644 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है. सरकार ने कहा कि बाकी बचे शेष आवेदन या तो SIRECL और SHICL द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेजों  और डेटा में उनका रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पाने के कारण या सेबी द्वारा पूछे गए प्रश्नों को लेकर बांडहोल्डर्स से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होने के कारण बंद कर दिए गए.

वित्त राज्य मंत्री के मुताबिक  सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पूर्व जस्टिस बी एन अग्रवाल द्वारा दी गई सलाह के आधार पर सेबी ने रिफंड किया है. सेबी ने 21.10.2021 को सुप्रीम कोर्ट में एक इंटरलोक्यूटरी एप्लिकेशन भी दायर की कोर्ट से और दिशा निर्देश की मांग की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *