नई दिल्ली, फरवरी 19। देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण है कि कई क्रिप्टोकरेंसी ने बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। यह रिटर्न इतना अच्छा तक है कि केलव 500 रुपये का निवेश 1 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। ऐसे में जहां रिस्क केवल 500 रुपये का हो और फायदा बहुत अच्छा होने का चांस हो तो लोग आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर देते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर एक बात ध्यान रखने की है कि इस क्रिप्टोकरेंसी का रेट अभी भी 1 पैसे से कम है।आइये जानते हैं पूरा डिटेल।
जानिए Shiba inuशीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी की करोड़पति बनाने की कहानी
शीबा इनुShiba inu क्रिप्टोकरेंसी ने एक साल में ही निवेशकों को करोड़पति बनाया है। शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले 500 रुपये का निवेश किया होगा तो उसको 825191885.90965 शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी मिली होंगी। इस वक्त शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी का रेट 0.002 रुपये चल रहा है। ऐसे में 1 साल पहले किया गया शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी में 500 रुपये का निवेश अब करीब 1,571,561 रुपया हो गया है। इस प्रकार इस निवेश में लोगों को करीब 314212 फीसदी का रिटर्न मिला है।
जानिए शीबा इनुShiba inu क्रिप्टोकरेंसी में रोज 100 रुपये की सिप से कितना तैयार होता फंड
शीबा इनुShiba inu क्रिप्टोकरेंसी में अगर किसी ने आज से 1 साल पहले 100 रुपये की डेली सिप शुरू की होगी, तो उसकी वैल्यू भी लगभग 1 करोड़ रुपये हो गई होगी। 100 रुपये की डेली सिप के चलते 1 साल में 36,500 रुपये का कुल निवेश हुआ होगा। इस निवेश से कुल 4794403313.22666 शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी की खरीद हो गई होगी। इस वक्त एक शीबा इनु क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 0.002 रुपये है। ऐसे में इस निवेश की वैल्यू 9,163,399 रुपये यानी करीब 1 करोड़ रुपये हो गई है। इस निवेश पर करीब 25005 फीसदी का रिटर्न मिला है