शेयर बाजार में निवेशकोें के हितों को ध्यान में रखकर कई नियम बनाए गए हैं। इनमें अपर सर्किट और लोवर सर्किट का नियम है यह शेयर की कीमत की रक्षा करता है। अगर शेयर ज्यादा ऊपर भागा तो अपर सर्किट लगता है।
नई दिल्ली, । गुरुवार को शेयर मार्केट बूम पर था, क्योंकि विधानसभा चुनाव के नतीजे पॉजिटिव रहे। इससे निवेशकों में काफी उत्साह था। हुआ यूं कि टाटा समूह की दो कंपनियों- नेल्को और तेजस नेटवर्क- के शेयर बुधवार को बीएसई पर 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 37 प्रतिशत करेक्शन के बाद 5 प्रतिशत Upper Circuit में बंद हुए। बीएसई और एनएसई पर इन दोनों काउंटरों पर केवल खरीदार ही नजर आए। बता दें कि ट्रेडिंग डे पर एक स्टॉक जिस उच्चतम कीमत तक पहुंचता है, उसे अपर सर्किट कहा जाता है और किसी ट्रेडिंग दिन पर स्टॉक की सबसे कम कीमत को लोअर सर्किट कहा जाता है।
नेल्को भारत में एक अग्रणी सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम या वीसैट) सेवा प्रदाता है, जो मुख्य रूप से उद्यम क्षेत्र के लिए देश भर में अत्यधिक विश्वसनीय डेटा कनेक्टिविटी सॉल्यूशन देती है। कंपनी का उद्देश्य सैटेलाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल क्रांति के फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाना है। नेल्को के पास वर्तमान में कमर्शियल VSAT कम्युनिकेशन सर्विस के लिए लाइसेंस है, दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा जारी वाणिज्यिक आधार पर श्रेणी ए आईएसपी सेवा लाइसेंस, डीओटी से इन-फ्लाइट एंड मैरीटाइम कम्युनिकेशन (आईएफएमसी) प्राधिकरण और राष्ट्रीय लंबी दूरी के लिए लाइसेंस ( एनएलडी) सेवाएं।