TCS : जनवरी-मार्च में कमाया 9926 करोड़ रु का मुनाफा

नई दिल्ली, अप्रैल 11। आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे आज घोषित कर दिए। कंपनी ने पहली बार 50,000 करोड़ रुपये की तिमाही इनकम के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया। साथ ही इसका लाभ 10,000 करोड़ रुपये के करीब रहा। फर्म ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 9,926 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7 प्रतिशत की वृद्धि है।

 

TCS : जनवरी-मार्च में कमाया 9926 करोड़ रु का मुनाफा

कितनी बढ़ी इनकम

जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान टीसीएस की इनकम 50,591 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तिमाही में रही इनकम के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक रही। सभी बिजनेस वर्टिकल में ग्रोथ, नये ऑर्डर और कॉरपोरेट्स द्वारा ट्रांफॉर्मेशन खर्च में वृद्धि के चलते टीसीएस की इनकम और लाभ को फायदा मिला। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 9,246 करोड़ रुपये का लाभ और 43,705 करोड़ रुपये की इनकम दर्ज की थी।

किन सेगमेंट में रही भारी डिमांड

क्लाउड और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), 5जी रोलआउट और साइबर सुरक्षा सभी में टीसीएस को भारी मांग से फायदा मिला। ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए 28 विश्लेषकों के अनुसार, टीसीएस को 50,355 करोड़ रुपये की इनकम प्राप्त होने का अनुमान था, जबकि शुद्ध लाभ 10,055 करोड़ रुपये आने की उम्मीद थी।

1 लाख से अधिक लोगों की नौकरी

टीसीएस ने मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 1,03,546 लोगों को जोड़कर हायरिंग का रिकॉर्ड बनाया। इसने वित्त वर्ष 2020-21 में 40,000 से अधिक लोगों को नियुक्त किया था। कंपनी ने किसी तिमाही में 35,209 कर्मचारियों को हायर करके भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। टीसीएस ने पिछले साल करीब 78000 नये लोगों को हायर किया। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की कुल कर्मचारी संख्या 592,195 थी। कंपनी ने वर्ष की चौथी तिमाही में 11.3 बिलियन डॉलर के उच्चतम ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए और वर्ष के लिए यह 34.6 बिलियन डॉलर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *