WPI Inflation in February 2022: फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर में आई उछाल

0
36

WPI Inflation Update: फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर ( WPI based Inflation) 13.11 फीसदी रही है, जबकि जनवरी 2022 में 12.96 फीसदी रही थी.

WPI Inflation: फरवरी महीने में महंगाई (Inflation) में फिर से बढ़ोतरी आई है. फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर ( WPI based Inflation) 13.11 फीसदी रही है, जबकि जनवरी 2022 में 12.96 फीसदी रही थी. चिंता की बात ये है कि महंगाई दर अभी भी दहाई के आंकड़ें में है. खाने पीने की वस्तुएं, खाने के तेल, बेसिक मेटल्स, केमिकल्स और उससे बने प्रोडक्ट्स, क्रूड ऑयल के साथ नेचुरल गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते फरवरी महीने में थोकमूल्य आधारित महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है.