अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk:एक्सपर्ट से जानिए आईफोन SE 2022 एडिशन का रिव्यू, लो बजट में भी महंगे आईफोन जैसी परफॉर्मेंस

नया आईफोन SE 2022 एडिशन भारत में लांच हो चुका है। मार्केट में SE 3 सबसे सस्ता आईफोन है, लेकिन क्या ये खरीदने लायक है? आज यही पता करते हैं।

फोन में क्या मिल रहा है?
आईफोन 13 सीरीज की तरह आईफोन SE 3 में आपको एपल का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आने वाला आईफोन SE 3 काफी बढ़िया है। साथ ही इसके कैमरे में इस बार फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

फोन में क्या नहीं मिल रहा?
आईफोन SE 3 अब भी सिंगल कैमरा लेंस के साथ ही आता है। डिजाइन भी पुराना है। लेटेस्ट आईफोन जहां नॉच और फेस ID के साथ आते हैं, वहीं आईफोन SE 3 में अभी भी टच ID मिलती है, जिससे फिगरप्रिंट स्कैन करके फोन अनलॉक कर सकते हैं। वहीं, कैमरे के मामले में आईफोन के सभी मॉडल्स डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहे हैं, जबकि आईफोन SE 3 में सिंगल लेंस सेटअप ही है।

आईफोन SE 3 में सिंगल लेंस 12MP कैमरा दिया गया है।
आईफोन SE 3 में सिंगल लेंस 12MP कैमरा दिया गया है।

क्यों खरीदें?
अगर आप कम बजट आईफोन लेना चाहते हैं तो आईफोन SE 3 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आईफोन SE 3 काफी कॉम्पैक्ट साइज में आता है। अगर आपको हाथ में अच्छे से फिट होने वाला कॉम्पैक्ट साइज स्मार्टफोन पसंद है, तो आईफोन SE 3 बेहतर ऑप्शन होगा। इसे एक हाथ से भी अच्छे से चलाया जा सकता है। इसमें आपको A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो छोटे साइज और कम बजट में भी महंगे वाले आईफोन जैसी परफॉर्मेंस देता है।

क्यों नहीं खरीदना चाहिए?
आईफोन SE 3 का डिजाइन पुराना है। आजकल आने वाले सभी आईफोन में सबसे पुराना डिजाइन इसी का है। कई यूजर्स को इसका स्क्रीन साइज भी काफी छोटा लगेगा। इसकी बैटरी लाइफ भी कम है। आईफोन SE 3 में सिंगल लेंस 12MP कैमरा दिया गया है।

किसके लिए है?
अब जिन्होंने आज तक आईफोन या कोई भी iOS डिवाइस इस्तेमाल नहीं किया है उन सभी के लिए आईफोन SE 3 एक बढ़िया ऑप्शन है। स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शन है। साथ ही ये फोन उन सीनियर सिटिजन या उन यूजर्स के लिए बढ़िया है, जिन्हें आजकल के लेटेस्ट फीचर से अधिक लेना-देना नहीं होता।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *