अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को बैंक की स्कीमों की जानकारी दी( SARAVA HARYANA GRAMIN BANK)
इन्द्री
अपने बनाए सामानों के स्टाल भी लगाए गए
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर (SARAVA HARYANA GRAMIN BANK )सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक कलसौरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 महिला स्वयं सहायता समूह की लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर विभिन्न सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अपने अपने बनाए सामानों के स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पानीपत (SARAVA HARYANA GRAMIN BANK )बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक आरपी शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की।
सामाजिक सुरक्षा स्कीमों की जानकारी दी
क्षेत्रिय प्रबंधक (SARAVA HARYANA GRAMIN BANK )आरपी शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को बैंक की लोन व सामाजिक सुरक्षा स्कीमों की जानकारी दी ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोन लेकर अपनी आजीविका कमाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज बैंक की 660 शाखाओं में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बैंक शाखा प्रबंधक नवीन चुघ व क्षेत्रिय कार्यालय की (SARAVA HARYANA GRAMIN BANK )मैनेजर पिं्रयका ने भी महिलाओं को बैंक की स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
इस मौके पर सरिता, संतोष, रीना, ललिता, प्रेमलता, सपना, पूनम, महिन्द्रों,रेखा, ऊषा सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।