फसलों की कटाई होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं हो रही। इसी के चलते किसान कुछ फसलों को पानी नहीं दे पा रहे। गर्मी के मौसम में घंटों बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने वीरवार काे किसान विक्रम बजीदपुर के नेतृत्व में पहले सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, फिर केसरी स्थित पावर हाउस पर ताला जड़ दिया। जब ताला लगाया तो कुछ बिजली कर्मचारी लगभग आधे घंटे तक अंदर ही बंद रहे। ग्रामीणाें ने मांग की कि एसडीओ उनकी समस्या सुनें, तभी वह ताला खोलेंगे। एसडीओ केसरी अतितोश माैके पर पहुंचे। किसानाें को आश्वासन दिया कि घरेलू फीडर पर बिजली सप्लाई के घंटे बढ़ाए जाएंगे।
आश्वासन मिलने के बाद पावर हाउस पर लगा ताला खोला गया। तब बिजली कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। किसान नेता विक्रम सिंह बजीदपुर ने कहा कि खेतों में बिजली सप्लाई न आने के कारण उनकी फसलें सूखने के कगार पर हैं, जिस कारण उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। वहीं, गांव पिलखनी में भी बिजली न आने के कारण किसानों के प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है। जब इस बारे में बिजली निगम के एसडीओ अतितोश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि किसानों की मांग को उच्चाधिकारियों के सामने रखने के बाद किसानों को रात में 5 घंटे लाइट देने का आश्वासन दिया है।