यमुनानगर के पेपर मिल कॉलोनी से एक मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने कहा कि उसके पति ने दिसंबर 2021 में किसी और लड़की से शादी कर ली और उसकी खुद की शादी को 7 साल हो चुके हैं और उसकी 10 साल की बेटी भी है और उनका तलाक भी नहीं हुआ है। वह लड़की अंबाला के रहने वाली है। उसके पति का एक्सीडेंट हो गया था और हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उसे पता चला कि वह लड़की उसके पति के साथ ही थी और 7 साल से उसके और उसके पति के बीच में अनबन चल रही है।क्या कहना था उस लड़की का देखें यह वीडियो।
https://youtu.be/pRKmCIF76TU