यमुनानगर में एक शख्स नशीले पदार्थ लेकर चोरी किया करता था।उसकी माँ ने बताया की उनका बेटा ऐसे ही नशे में पड़ा रहता है।बैम्बू की फैक्ट्री से रोज़ औज़ार चोरी हो रहे थे।पुलिस उसे गिरफ्तार कर के ले गई।दुकान के मालिक गौरव ने बताया कि सुबह 5:45 पर उसने 6000 के करीब का सामान चोरी किया और यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।उन्होंने कहा कि इससे उनका काफी नुक्सान होने से बच गया।उन्होंने पुलिस से अपील कि की वह ऐसे चोरों पर सख्त कार्यवाही करें नहीं तो इनका मनोबल बढ़ता चला जाता है।ओर जानने के लिये देखें यह वीडियो।
https://youtu.be/PNt-LEjt_no