यमुना नगर के अमादलपुर रोड पर एक्टिवा सवार से लूटे 260000

यमुनानगर के अमादलपुर रोड के पास से एक व्यक्ति से ₹260000 लूट कर ले गए थे।बाइक पर दो सवार व्यक्ति ने एक्टिवा सवार व्यक्ति रमन को हाथ दिखाकर रुकने को कहा फिर एक्टिवा को धक्का मारा जिससे रमन नीचे गिर पड़े और वह चोर एक्टिवा की डिक्की में पड़े ₹260000 चुरा ले गए।लोगों ने उन्हें पकड़ना चाहा पर वह हवाई फायरिंग करके फरार हो गए।एक्टिवा सवार रमन के रिश्तेदार ने बताया कि वह जगाधरी एचडीएफसी बैंक से पैसे निकाल कर शिव ज्योति प्लाईवुड जो अमादलपुर रोड पर स्थित है वहां लेकर जा रहे थे।आशंका जताई गई कि वह लुटेरे बैंक के बाहर से ही रमन का पीछा कर रहे थे।ओर जानने के लिए देखें यह वीडियो।

https://youtu.be/Uwu8RwdWfoI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *