सुधर जाओ नहीं तो सुधार दिए जाओगे ! अलर्ट मोड में पुलिस विभाग

बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस विभाग भी अलर्ट हो गया है। बात अगर यमुनानगर जिले की करें यहां पुलिस ने आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले में नाकेबंदी शुरू कर दी है । दरअसल, दिनदिहाड़े गन पॉइंट पर हुई लूट की दो वारदातों के बाद पुलिस अब अलर्ट मोड़ पर है।बताया जा रहा है कि जिले में 40 नाके लगाए गए। इसके साथ ही 15 पैट्रोलिंग पार्टियों को गश्त के लिए लगाया गया। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई। इसके साथ ही मॉक ड्रिल के तहत एक बिना नंबर की बाइक भी चलाई गई। इसका उद्​देश्य यह देखना था कि पुलिस कितनी चुस्त है।वहीं एसपी कमलदीप गोयल जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहनों के दस्तावेज अपने साथ रखें और पुलिस को चेकिंग में सहयोग करें। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए बेवजह किसी को तंग नहीं किया जाएगा।
वहीं उन मामलों में रोक लगाने की कोशिश की है जहां पुलिस बाइक सवार को रोकती, तो वह फोन निकालकर बात कराने लगते हैं। इसको लेकर एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों से पहले फोन ले लो और बाद में कागजात चेक करो।

https://youtu.be/QiDU8ZV01kc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *