आज से दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल, बैंक भी रहेंगे बंद, 600 करोड़ का लेनदेन होगा प्रभावित

निजीकरण के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आज से दो दिनी हड़ताल है। इससे अधिकांश विभागों में कामकाज प्रभावित रहेगा, लेकिन सबसे अधिक असर रोडवेज और बैंक सेवाओं पर पड़ेगा। रोडवेज बसों के चक्काजाम से जहां लोगों की आवाजाही बाधित होगी, वहीं बैकों में करीब 600 करोड़ का लेनदेन प्रभावित होगा।
यमुनानगर। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 28 और 29 मार्च को कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है। इसमें जिले के 25 हजार से अधिक कच्चे-पक्के कर्मचारी हिस्सा लेंगे। दो दिनी हड़ताल से सरकारी बैंकों में लगभग 600 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित होगा। वहीं शनिवार और रविवार के बाद बैंकों की दो दिनी हड़ताल से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ना तय है।दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर एक दिन पूर्व भी कर्मचारी संगठन तैयारियों में जुटे रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी और तैयारियों की समीक्षा की। रविवार को छुट्टी होने के बाद भी एसकेएस जिला प्रधान ने पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कर्मचारियों को एकत्र करने, प्रदर्शन स्थल पर पहुंचाने सहित अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की गई। विदित हो कि यह हड़ताल तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियन, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर बुलाई गई है, जिसमें सभी विभागों के तमाम कच्चे, पक्के, ठेका, आउटसोर्स सहित अन्य कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
25 हजार कर्मचारी करेंगे हड़ताल
सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने बताया कि हड़ताल को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इस दौरान नगरनिगम, दमकल, बिजली, पीडब्ल्यूडी, आंगनबाड़ी, रोडवेज, बैंक, टेलीफोन, ट्यूबवेल, स्वास्थ्य सहित तमाम विभागों के कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे।
जिले में करीब 185 एटीएम
जिले में कुल 185 एटीएम हैं जिसमें से करीब 110 एटीएम सरकारी बैंकों के हैं। इन एटीएम से प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपये का लेनदेन किया जाता है। कटौती के चलते ज्यादातर लोग अपने ही बैंक के एटीएम से लेनदेन करते हैं। रविवार को मॉडल टाउन में लगे कई एटीएम खाली रहे। इस दौरान नकदी निकलवाने आए लोगों को एक से दूसरे एटीएम पर चक्कर लगाने पड़े। शहर के केंद्र स्थित बैंक के एटीएम खाली हो चुके हैं।
हड़ताल को देखते हुए सभी एटीएम में पहले ही सामान्य से अधिक कैश रखवाया गया है। संबंधित कंपनी को इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं। कैश निजी कंपनी भरती है। सोमवार को भी एटीएम में कैश भरा जाएगा। किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *