पाक आतंकी व भिंडरावाला समर्थक ने दी थी शांडिल्य को अम्बाला में आकर मौत के घाट उतारने की धमकी,पुलिस ने किया मामला दर्ज
एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य को खालिस्तानी व पाकिस्तानी आतंकवादियों से मौत के घाट उतारने की धमकियां मिलने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अम्बाला – एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान व खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतारने की धमकियाँ मिलने पर कारवाई करते हुए अम्बाला पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है l
बता दें शांडिल्य को जनवरी से लेकर जुलाई तक कई पाकिस्तानी व खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मौत के घाट उतारने की धमकियाँ दी गई थी और भिंडरावाला समर्थक ने विदेशी नंबर से फोन कर भिंडरावाला के खिलाफ बोलने पर शांडिल्य को अम्बाला आकर मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी व इसी के साथ शांडिल्य को पाकिस्तानी नंबर से धमकी आई थी की शांडिल्य तू कुत्ते की मौत मरेगा,सब्र कर, हम तेरे पास आयेंगे जिसके बाद धमकियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अम्बाला शहर थाना में मामला दर्ज किया l बता दें दर्ज मामले में कई पाकिस्तानी नम्बर शामिल है जिससे शांडिल्य व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ मिली है l
वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अब तक पुलिस ने 4 मामले दर्ज कर लिए है व गृहमंत्री के आदेश पर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध हुई है और उनके निवास पर सुरक्षा बढाई भी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस आज तक धमकी देने वालों को न ट्रेस कर सकी न गिरफ्तार कर सकी हालांकि अम्बाला के एसपी अभिषेक जोरवाल अमेरिका में व्ह्ट्सएप मुख्यालय को पत्र लिखकर धमकी देने वाले आतंकवादियों के नम्बरों की डिटेल मांगी थी जो आज तक पुलिस को नहीं मिली l शांडिल्य ने कहा कि उनकी पाकिस्तान व खालिस्तान आतंकवाद के खिलाफ मुहिम उनके शरीर में खून के अंतिम कतरे तक जारी रहेगीं लेकिन उनके कारण उनके परिवार व उनके साथियों व जिस शहर में वह होंगे उस शहर में निर्दोष लोग इन आतंकवादियों के हमले का शिकार न बनें इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय उनकी व उनके आस-पास में मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और राज्य सरकार भी सुनिश्चित करें की मेरे व मेरे परिवार के ऊपर देश के किसी भी राज्य में आतंकी हमला न हो इसको लेकर जरूरी कदम उठाएं ताकि उन्हें मौत के घाट उतार भिंडरावाला समर्थक,खालिस्तानी व पाकिस्तानी आतंकवादी उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम को खत्म न कर सकें l
वही अम्बाला शहर थाना के एसएचओ राम कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को जो पाकिस्तान व खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जो धमकी आई थी उसकी गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया गया है व शांडिल्य के निवास स्थान पर पीसीआर व राइडर जो रोजाना गश्त करते है उन्हें बढ़ा दिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है l