ऑटो रिक्शावालों की E रिक्शावालों पर गुंडागर्दी

सिटी जगाधरी थाने के बाहर बड़ी संख्या में रिक्शा चालक इकट्ठे हुए। बताया गया कि यह सब ई रिक्शा चालक है।उन्होंने बताया कि रिक्शा वाले उनकी ई रिक्शा की चाबी निकाल देते हैं और ग्राहक को उनके ई रिक्शा से उतार देते है और जगाधरी बस स्टैंड पर खड़े भी नहीं होने देते हैं। चाहे वह पुलिस चौकी हो अग्रसेन चौक हो या बस स्टैंड हो सभी जगह इन रिक्शा वालों ने अपना अतिक्रमण किया हुआ है। यहां तक की मारपीट करने को भी तैयार हो जाते हैं।ई रिक्शा चालकों ने आज SHO को शिकायत दी। उन्होंने मिलकर अपनी एक यूनियन तैयार की है।यूनियन के प्रधान ने बताया कि ई-रिक्शा का काफी खर्चा होता है जिसमें बैटरी का महीने का 400 से 500 रुपय है।90% लोगों ने ई-रिक्शा लोन पर लिए हुए हैं।थ्री व्हीलर वालों ने कहा कि ई रिक्शा वालों ने इनका काम ठप कर दिया है जबकि सरकार ई रिक्शा को प्रमोट करती है।ई रिक्शा वालों ने कहा कि थ्री व्हीलर काफी पुराने हैं और उसमें से प्रदूषण भी अधिक निकलता है।जबकि ई-रिक्शा प्रदूषण रहित है। क्या रहा पूरा मामला देखें यह वीडियो।

https://youtu.be/nLKL9Wd99ZA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *