कुछ लोग वर्दी तो नहीं पहनते पर अपना फ़र्ज़ बखूबी निभाते हैं ,ऐसे जांबाज़ ही तो रक्तवीर कहलाते हैं यह शब्द कहे बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने
ग्लोबल ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत खानपुर में गाबा हस्पताल यमुनानगर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला यमुनानगर बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने शिरकत की
ग्राम पंचायत खानपुर में युवाओं की देखरेख में ग्लोबल ह्यूमैनिटी फाउंडेशन संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में दोपहर 1बजे तक 30 यूनिट बल्ड़ इकट्ठा हुआ इसमें पत्रकार संजीव आकील ने भी रक्तदान किया ,बाल कल्याण समिति यमुनानगर सदस्य अलका गर्ग ने युवाओं का हौसला बढ़ाया ,अलका गर्ग ने कहा रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्राप्त होता है ,यह एक मानवता की उत्तम मिसाल भी है ,हमारे देश का युवा रक्तदान करने में हमेशा आग्रणीय भूमिका निभाता है,अलका गर्ग ने ग्लोबल हयुमिनिटि फाऊंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान कैम्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार छोटे छोटे गांवों में जाकर रक्तदान कैम्प आयोजित करना सराहानीय कार्य है ,अलका गर्ग ने रक्तदान शिविर में सहयोग करने के लिए गाबा हस्पताल यमुनानगर की भी प्रशंसा की ,अलका गर्ग ने रक्तदान करने वाले कमल जोगीवाड़ा, राजेश जोगीवाड़ा, सतीश जोगीवाड़ा, संजीव ताहरी, गुरदीप सीपीयोवाला, अमन छछरौली, विशाल खानपुर ,रवि खानपुर ,राजन दादूपूर ,सतविंदर नाहरपुर, पत्रकार संजीव अकिल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व कहा कि इन लोगों ने रक्तदान किया और साथ साथ अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया ,ग्लोबल हयुमिनिटि फाऊंडेशन के प्रधान संजीव ताहरी एवं कमल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था समाज सेवा एवं मानवता सेवा के कार्यों में कई वर्षों से प्रयासरत है और कई जगह रक्तदान शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चुके है।उन्होंने ग्राम पंचायत खानपुर हडौली के सैकड़ों युवाओं ने समाज सेविका एवं सदस्य बाल कल्याण समिति यमुनानगर अलका गर्ग का बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस रक्तदान शिविर के लिए सहयोग किया। प्रधान संजीव ने बताया कि रक्तदान से उत्तम कोई भी नहीं है
इस दौरान समाजसेवक कपिल मनीष गर्ग,संजीव ताहरी,कमल चौधरी, शिव शर्मा ,गाबा हस्पताल यमुनानगर से डाक्टरों की टीम मौजूद रही