घटना देर रात बिलासपुर के समीप छोली गांव की है जहां पर ट्रक में एक फोर्क लिफ्ट मशीन लोड की हुई थी मशीन को ट्रक मदद से पोंटा साहिब से चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था वही देर रात बिलासपुर से कुछ ही दूरी पर चोली गांव के समीप फोर्क लिफ्ट की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में टकराई जिससे कि पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया ट्रक चालक के साथ बैठे दो सहयोगी तुरंत ट्रक से कूद गए वहीं ट्रक चालक जसपाल सिंह 40 वर्षीय जिस की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घरवालों का कहना है कि तारे ढीली होने के कारण ट्रक से टकरा गई जब इस बारे बिजली विभाग में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फोर्क लिफ्ट की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण तारे मशीन से टकरा गई