थाने में पड़ा विजिलेंस पुलिस का छापा,10हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू।

यमुनानगर के बुढ़िया थाना में एक पुलिस वाले को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया।उनका नाम अनिल राठी बताया गया।बुढ़िया के निवासी कृष्ण ने बताया कि 2 मार्च को परिवार की अनबन की वजह से 112 गाड़ी नंबर ने उन्हें पुलिस स्टेशन छोड़ा था।उन्होंने अपनी पत्नी से माफी भी मांग ली। उसके बावजूद भी पुलिस वालों ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनसे ₹21000 रिश्वत की मांग करी। उन्होंने ₹10000 पुलिस वालों को मौके पर दिए।रात के 2:30 बजे उन्हें छोड़ा।उन्होनें बताया कि उनके ससुराल वालों ने कंप्लेंट की थी।फैसले की कॉपी भी उन्हें नहीं दी गई और कहा कि बाकी पैसे देने के बाद ही उन्हें कॉपी मिलेगी।अनिल राठी के साथ तीन पुलिसकर्मी ओर थे। कृष्ण लाल ने विजिलेंस को कंप्लेंट की।क्या रहा पूरा मामला देखें यह वीडियो।

https://youtu.be/UTsenNtkD5g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *