पुलिस प्रवक्ता चमकोर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशे को जिले से जड़ से समाप्त करने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर हमीदा हेड पर घूम रहा है ।सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, जसवीर सिंह, श्यामलाल, अमित, राजेंद्र पंकज व अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम 26 मिलीग्राम स्मेक बरामद हुई । पूछताछ में जिसकी पहचान हमीदा खड्डा कॉलोनी निवासी दिलशेर उर्फ छोटा के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पेंटर का काम करता है और पिछले 4 साल से नशा बेचने का काम कर रहा था।