यमुनानगर जिले के छछरौली में राजकीय महाविद्यालय में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या बलजीत कौर ने की। बतौर मुख्यातिथि डीसी पार्थ गुप्ता ने शिरकत की।
डीसी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। मुख्य संयोजक एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजवीर ने महाविद्यालय की रक्तदान संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की ने श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। राजकीय कालेज छछरौली द्वारा डाक्यूमेंट्री का भी उद्घाटन भी किया गया। मौके पर राजकीय महाविद्यालय अहडवाला, बिलासपुर से प्राचार्य डा. सुनील तनेजा, डा. रमेश धारीवाल, महेंद्र, अमित कुमार, अनिल गोयल, अजय रत्न, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, जिला रेड क्रास सोसायटी सचिव डा. सुनील कुमार रंगा व अन्य उपस्थित थे।