यमुनानगर में एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति को रुपये न निकलने पर दूसरे व्यक्ति से मदद लेना महंगा साबित हो गया। उक्त युवक ने उसका डेबिट कार्ड बदल लिया और दूसरे एटीएम से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने थाना गांधी नगर पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
ग्रीन पार्क ससौली निवासी विजय लूथरा ने थाना गांधीनगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे कुछ रुपये की जरूरत थी। वह आईटीआई के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम में अपनी पत्नी सुदेश के साथ रुपये निकालने के लिए गया था। तब दोपहर के करीब ढाई बजे थे। उसने एटीएम से रुपये निकालने के लिए उसमें अपना डेबिट कार्ड डाला लेकिन रुपये नहीं निकले, तभी वहां पर खड़ा एक व्यक्ति कहने लगा कि रुपये निकालने में वह उनकी मदद कर देगा। उसने अपना डेबिट कार्ड व्यक्ति को दे दिया, तभी उसके हाथ से डेेबिट कार्ड जमीन पर गिर गया। व्यक्ति डेबिट कार्ड को साफ करते हुए कहने लगा कि वह रुपये निकालने का प्रयास करता है। परंतु एटीएम से रुपये नहीं निकले। जिस पर व्यक्ति ने कहा कि उसका कार्ड ब्लॉक हो गया है। आप कल दोपहर दोबारा रुपये निकालने का प्रयास करना। रुपये नहीं निकलने पर वह घर के लिए चल पड़ा। रात करीब आठ बजे उसके बेटे दीपक का फोन उसके पास आया। दीपक ने उससे पूछा कि क्या उन्होंने खाते से 80 हजार रुपये निकाले हैं। यह बात सुनते ही उसने बेटे को मना कर दिया कि उन्होंने कोई रुपये नहीं निकाले। उन्हें कुछ शक हुआ और अपने डेबिट कार्ड की जांच की। ध्यान से देखा तो वह डेबिट कार्ड उनका नहीं था। उस व्यक्ति ने धोखे से जमीन पर गिराने के बहाने उनका डेबिट कार्ड बदल दिया था। उन्होंने बैंक में जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि उनके खाते से रुपये वर्कशॉप रोड पर गाबा पैलेस के सामने से एसबीआई के एटीएम से निकाले गए। इसकी शिकायत उन्होंने बैंक व थाना गांधी नगर में दी। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ज्ञान चंद का कहना है कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है।