कमनी चोक के पास शहर के जागरूक लोगो ने एक मीटिंग की जिसमें 10 से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एक साझा मंच बनाया जिसके बैनर के नीचे शहर के मुद्दे उठाए जाएंगे।
सभी संगठनों ने मुद्दों को उठाने के लिए आगाज़ नाम से एक संस्था का निर्माण किया, संगठन की कमेटी में बहुत से नए युवा साथी भी जुड़े हैं। सभी संस्थाओं ने मिलकर मास्टर बलबीर सिंह जी को अपना संरक्षक और मार्गदर्शक चुना।
बलबीर सिंह ने कहा कि शहर में लोग पीने के पानी, साफ सफाई, ट्रैफिक, प्रदूषण, नालो ओर नालियों की सफाई ना होने से जल भराव, टूटी सड़कें जैसे अत्यंत गंभीर समस्याएं है। इनके समधन के लिए लोगो को आने होगा जिसकी शुरुआत आगाज नामक सस्था करने जा रही है।
संस्था एक मोबाइल नंबर भी जारी करेगी जिस पर लोग अपनी परेशानियां साझा कर सकेंगे।
हर वार्ड की टीम बनाइए जाएगी जो अपने एरिया की समस्याओं का निगाह बनाए रखेगी।
मीटिंग में निनलिखित प्रतिनिधियों ने अपने वार्ड में काम करने की जिम्मेवारी ली:-
वार्ड 2 से दीपक भोला,
वार्ड 6 और वार्ड नंबर 11 से गौरव शर्मा,
वार्ड 9 और वार्ड नंबर 8 से संदीप मेहता,
वार्ड 22 से पारस त्यागी, वार्ड 21 से जसवंत कौर,
वार्ड नंबर 16 से रामनाथ बंसल।
मॉडल टाउन के पूर्व काउंसलर गुड्डू भाटिया, रोडवेज यूनियन के प्रधान हरिनारायण शर्मा,
रिफॉर्म एनजीओ के तजिंदर सिंह,
स्वराज अभियान से संजीव वालिया,
खुशी उन्नति केंद्र के गौरव चौधरी,
समर्पण एनजीओ से कंवलप्रीत सिंह,
पीसफुल हैप्पीनेस एनजीओ से संदीप मेहता, जगाधरी से हरविंदर कौर ढिल्लों
सेव लाइफ से रामनाथ बंसल मौजूद थे।