यमुनानगर। बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास की तरफ जा रहे किसानों को बैरिकेड्स लगाकर बीच रास्ते में रोक लिया गया, जहां किसानों ने विरोध प्रकट कर नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सुशील को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि पिछले दिनों बारिश के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। सबसे अधिक नुकसान छछरौली क्षेत्र में हुआ है। ऐसे किसानों की संख्या कम नहीं है जिनको खाने के लिए अनाज व पशुओं के लिए चारे का भी संकट झेलना पड़ेगा। ऐसे किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन की ओर से डीसी के माध्यम से कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी की मांग की जा चुकी है। बावजूद इसके आज तक सरकार ने इस दिशा में कदम नहीं उठाया। आज तक न तो स्पेशल गिरदावरी के आदेश हुए और न ही नुकसान का रिकार्ड बन पाया। बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद इस समस्या का हल नहीं हो पाया। यही कारण है कि शनिवार को प्रदेश में मंत्रियों को ज्ञापन दिए गए। मांग की गई कि पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। भाकियू के डायरेक्टर मंदीप रोड छप्पर ने भी सरकार पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया।