हरियाणा सरकार के कई नेता इन दिनों द कश्मीर फाइल फिल्म देखने के लिए थिएटरों का रुख कर रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी बीजेपी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ यमुनानगर सिनेमा हॉल में ‘द कश्मीर फाइल’ देखने के लिए पहुंचे।इस दौरान फिल्म को लेकर कहा कि यह मनोरंजन के लिए नहीं जानकारीपूर्वक पिक्चर थी। पहले ऐसी पिक्चर दिखाने वालों की हिम्मत नहीं होती थी। सरकार ने टैक्स माफ किया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया।उन्होंने कहा कि कानून को तोड़ने वाले वह देश की एकता अखंडता को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यह कार्रवाई समय पर होनी चाहिए। लेकिन उस समय सरकार व प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते इतनी हत्या हुई। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए, दोबारा से ऐसी घटनाएं ना हो समय रहते ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।देखें पूरा वीडियो।
https://youtu.be/7ETOsEBoIxQ