पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है।शनिवार को अपराध शाखा-1 में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार मुख्य सिपाही मुकेश कुमार सिपाही बृजपाल सिपाही विपन कुमार खजूरी मोड़ सहारनपुर रोड पर मौजूद थे कि उन्हें सूचना मिली कि फारुख पुत्र नवाब वासी हुसैनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर स्मैक बेचने का काम करता है जो आज भी उत्तर प्रदेश में स्मैक लेकर कलानौर के रास्ते यमुनानगर आएगा पुलिस पार्टी ने पान्सरा फाटक के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। श शरद कुमार पशु चिकित्सक यमुनानगर को भी मौका पर बुला लिया। कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर चलने लगा। पुलिस पार्टी ने उस युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम फारुख पुत्र नवाब वासी हुसैनपुर थाना गंगोह बताया जिसकी शरद कुमार पशु चिकित्सक की निगरानी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से11.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी को आज पेश अदालत किया जो माननीय अदालत ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा।