हर आँगन खुशियाँ संस्था बिलासपुर द्वारा बिलासपुर में क्रोना के योद्धाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से दोपहर का भोजन वितरित किया गया जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अमित मंगला ने बताया कि संस्था के साथियों ने निर्णय लिया कि क्रोना के योद्धाओं को फूल माला इत्यादि न पहनाकर दोपहर का भोजन कराकर मान सम्मान देंगे…..संस्था के साथी हेल्थ डिपार्टमेंट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सुबह से खाना तैयार करने मे लगे हुये थे।
अमित मंगला ने बताया कि संस्था ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों , मीडियाकर्मियो व अन्य लोगों सहित करीब 500 लोगों को दोपहर का भोजन वितरित किया।
अमित मंगला ने बताया कि हमारे देश में आज अगर कोई सबसे बड़ा हीरो है तो वह पुलिसकर्मी , स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी है जो दिन रात अपने परिवार से दूर अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर हमारे लिये दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं हर आँगन खुशियाँ इन सभी योद्धाओं को सलाम करती हैं। संस्था प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों तक सूखे राशन के साथ साथ सब्जियां, दूध व तैयार खाना पहुँचाने का कार्य कर रही हैं….आज अपने योद्धाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से संस्था ने दोपहर का भोजन सम्मान के साथ वितरित किया इस मौके पर मनीष सैनी, हरदेव सिंह, मंदीप सिंगला, अर्पण कुमार, लविश गुलाटी ,हर्ष गुप्ता , विशाल शर्मा , सोनू ,अरविंदर कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे