134ए पर बवाल, शिक्षामंत्री का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, धक्का-मुक्की

134 ए को समाप्त करने के विरोध में बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षामंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने अग्रसेन चौक पर लगाए गए बैरिकेड्स पर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर बसों से पुलिस लाइन भेज दिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।134 ए को समाप्त करने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा और ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष हरमंजीत सिंह के नेतृत्व में जगाधरी अग्रसेन चौक पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हो गए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सभी कार्यकर्ता शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए।
अग्रसेन चौक पर लगाए गए बैरिकेड्स पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान यूथ कांग्रेसियों ने पुलिस से बैरिकेड्स हटाने की मांग की। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने की काफी प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नहीं मानी। वे बैरिकेड्स हटाने की जिद पर अड़े रहे। काफी देर तक धक्का-मुक्की होने के बाद कार्यकर्ता बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने कांग्रेस युवा नेताओं को हिरासत में लेकर बसों से पुलिस लाइन भेज दिया। बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया।
134ए समाप्त करना गलत
जगाधरी। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा व ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने जो धारा 134ए समाप्त किया वह गलत है। इसलिए वे इसका विरोध करते हैं। गरीब जनता यदि प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है। आम जनता प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकती है। प्राइवेट स्कूलों में फीस लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने 134 ए को समाप्त कर दिया है। जो सहन करने योग्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *