नगर निगम के एक्सईएन आरडी धीमान लगभग 35 साल तीन माह की सेवा के बाद सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति पर नगर निगम मेयर मदन चौहान, कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर बीबी कौशिक, एसई आनंद स्वरूप व अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि एक्सईएन आरडी धीमान ने अपने सेवाकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने बताया कि एक्सईएन धीमान विनम्र स्वभाव, मृदुभाषी होने के साथ साथ पूर्ण समाजस्य बनाए हुए अपने कार्यों को जिस खूबसुरती से निर्वहन करते रहे है। यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने सेवाकाल में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को पूरा किया। कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरडी धीमान 15 मार्च 1985 से नियमित तौर से कार्यरत है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने नेतृत्व में शहर में अनेक विकास कार्य करवाएं। जो भी निर्माण कार्य होते थे, उनमें अपनी देखरेख में उच्च गुणवत्ता की सामग्री लगवाकर कार्यों का निर्वहन किया गया। कमिश्नर ने बताया कि इंजीनियरिंग ब्रांच में उनके पास सभी प्रकार के सिविल वर्क, एनजीटी मोनिटर्स वर्क, तालाबों के कायाकल्प, रोड सेफ्टी संबंधित कार्य उनके देखरेख में हो रहे थे। उनकी कमी इंजीनियरिंग ब्रांच को हमेशा रहेगी। मौके पर सीपीओ विपिन गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, कर निरीक्षक हरजिंद्र सिंह छत्तवाल, एक्सईएन रवि ऑबरोय, एक्सईएन विकास बाल्यान, एमई मृणाल जयसवाल, एमई सुनीत कुमार, इंजीनियरिंग ब्रांच व नगर निगम के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।