यमुनानगर में मधु पेट्रोल पंप के नजदीक एक जिम ऑनर ने करीब 250 लोगों से 7 से 8 लाख रुपए ठगे

0
20
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी

यमुनानगर में मधु पेट्रोल पंप के नजदीक एक जिम ऑनर कई युवकों को मैंबरशिप दिलाकर जिम बंद कर अचानक से फरार हो गया। गुस्साए युवकों ने आज जिम के बाहर जाकर हंगामा किया। युवकों का आरोप है कि ऑनर ने करीब 250 लोगों से 7 से 8 लाख रुपए ठग लिए हैं। उन्होंने महंगी मैंबरशिप ली थी, लेकिन जब सुबह जिम पहुंचे तो सामने जिम बंद कर देने का नोटिस चस्पा मिला। 

युवकों के हंगामे की सुचना मिलते ही डायल 112 भी मौके पर पहुंची और उनकी समस्या जारी। युवकों ने इस मामले में रामपुरा चौकी पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। वहीं उनके मैंबरशिप के नाम पर ली गई एडवांस राशि भी वापिस दिलाने को कहा। 

25-30 दिनों में रिफंड का किया था वादा

पवनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि मधु पेट्रोल पंप के पास आरमोर नाम से एक जिस पिछले करीब दो साल से चल रही थी। उन्होंने हाल ही में यहां 18 हजार रुपए की मैंबरशिप ली थी। इसी प्रकार करीब 250 क्लाइंट इस जिम में आया करते थे, जिनकी मैंबरशिप के 7 से 8 लाख रुपए बने हैं। की

2 नवंबर को उन सभी के मोबाइल पर जिन ऑनर की तरफ से मैसेज आता है कि इंटरनल डिस्प्यूट्स के कारण उन्हें जिम बंद करना पड़ रहा है। उनके उनकी मैंबरशिप का रिफंड 25 से 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। जब से जिम पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था और दरवाजे पर भी वहीं संदेश लिखा हुआ था जोकि मोबाइल पर भेजा गया। 

कॉन्टैक्ट करने पर नहीं किया रिप्लाई

मयंक ने कहा कि उन्होंने जब जिम ऑनर से फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। दो दिन बाद कॉन्टैक्ट होने पर उसने कुछ दिनाें में उनकी रकम वापिस लौटाने का वादा किया। उसके बाद इंतजार किया, लेकिन रकम उनके अकाउंट में नहीं आई। 

इसके बाद उन्होंने जिम ऑनर से फिर से कॉन्टैक्ट करने का प्रयास किया लेकिन उसने न तो फोन उठाया और न ही मैसेज का रिप्लाई कर रहा है। दो हफ्तों से लगातार उसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह इग्नोर कर रहा है। ऐसे में आज शुक्रवार को उन्होंने जिम के बाहर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

कर्मचारी की सैलरी भी नहीं दी

सन्नी ने कहा कि वह जिम में काम किया करता था। उसकी पिछले एक माह की सैलरी भी नहीं दी गई। जब भी वह कॉन्टैक्ट करने का प्रयास करता है तो सामने से उसका फोन काट दिया जाता है। जिम बंद करने से पहले उसे भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई।

रामपुरा चौकी प्रभारी सुनील ने बताया कि उनके पास युवक शिकायत लेकर आए हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं। कल शनिवार को युवकों व जिम ऑनर को चौकी में बुलाया गया है। इस दौरान चीनू, गौरव, विक्की, राजिंद्र, रमन, प्रतीक वर्मा, मयंक, नीरज, नरेश सिंह, प्रदीप शर्मा, हिमांशु, विक्रम सहित कई युवक मौजूद रहे।